चिकनपॉक्स की सूचना पर गांव पहुचीं टीम ने जांच कर दवाएं वितरित की
Unnao News - चिकनपॉक्स की सूचना पर गांव पहुचीं टीम ने जांच कर दवाएं वितरित कीचिकनपॉक्स की सूचना पर गांव पहुचीं टीम ने जांच कर दवाएं वितरित की
परियर, संवाददाता। विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी के परियर गांव स्थित जानकी पुरवा मोहल्ले में विगत कई दिनों से लोगों के चिकनपॉक्स बीमारी से पीड़ित होने की सूचना मिल रही थी। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने नजर इनायत की। स्वास्थ केंद्र सिकंदरपुर सरोसी की टीम ने उक्त बीमारी से पीड़ितों के घरों पर पहुंच कर जांच कर दवाएं दी। गौरतलब है, की परियर के जानकी पुरवा मोहल्ले में विगत कई दिनों से 45 वर्षीय मालती, 54 वर्षीय हरिशंकर,32 वर्षीय सुनीता, 30 वर्षीय सुनील,28 वर्षीय महेश, 12 वर्षीय मुस्कान, 12 वर्षीय कनक, पांच वर्षीय भूमि , नौ वर्षीय सौम्या , 14 वर्षीय दिव्यांशी, 32 वर्षीय रेखा सहित कई अन्य लोगों के शरीर में दाने निकलने के अलावा कई अन्य लक्षण परेशान कर रहे थे। बुखार आने पर परेशान पीड़ितों ने स्वास्थ्य विभाग से गुहार लगाई। इसके बाद मंगलवार को गांव पहुंचे डॉ. आशीष सचान, डॉ. सर्वेश यादव, डॉ. दिव्य ज्योत गुप्ता, रमाशंकर तिवारी, फार्मासिस्ट नरेश आदि ने पीड़ितों के घर घर जाकर जांच की। इसके बाद सभी को दवाएं भी बांटी गई। डॉ. सर्वेश यादव ने बताया कि परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन परहेज जरूरी है। यह चिकनपॉक्स बीमारी हैं, आठ से 10 दिन में ठीक हो जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।