पीएचसी स्वास्थ्य मेले में 58 मरीजों का हुआ परीक्षण
रविवार को न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुक्लागंज में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। यहां डॉक्टरों ने मरीजों का परीक्षण किया और उन्हें दवाइयां दीं। कुल 58 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण...
शुक्लागंज, संवाददाता। रविवार को न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुक्लागंज में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन कराया। जहां शिविर में मौजूद डॉक्टरों ने मरीजों का परीक्षण किया और उन्हें दवाइयां बांटी।
न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। जहां नगर व आस पास रहने वाले मरीज पहुंचे। इस दौरान मेले में मौजूद आयुर्वेद चिकित्सक, महिला चिकित्सक समेत पैरामेडिकल से सलाह ली। जहां डॉ. रश्मि वर्मा डॉ अर्चना गुप्ता, राजीव द्विवेदी ने मरीजों का परीक्षण किया। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि कैंप में चर्म, बुखार, खांसी, जुखाम आदि बीमारी से ग्रसित करीब 58 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी गईं। इस मौके पर सिद्धार्थ बाजपेई, अमित कुशवाहा, अवनीश मिश्रा, अखिलेश मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।