उन्नाव के मास एग्रो स्लॉटर हाउस में जीएसटी का छापा
Unnao News - उन्नाव में लखनऊ-कानपुर हाईवे के बशीरतगंज स्थित मास एग्रो स्लॉटर हाउस में जीएसटी टीम ने छापा मारा। जांच के दौरान कर्मियों के मोबाइल जब्त किए गए और फैक्ट्री के गेट बंद कर दिए गए। सूत्रों के अनुसार,...
उन्नाव, संवाददाता। दही थाना क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर हाईवे के बशीरतगंज के पास मास एग्रो स्लॉटर हाउस में बुधवार देर रात अलग-अलग कार जीएसटी टीम के लोगों ने छापा मारा। एक साथ जीएसटी टीम के अधिकारियों के पहुंचने से स्लाटर हाउस के अंदर मौजूद मैनेजर और कर्मियों में हड़कंप मच गया। टीम ने फैक्ट्री के सभी गेट बंद करवाए और कर्मियों के मोबाइल जब्त कर लिए गए। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार शाम टीम कुछ कागजात लेकर लखनऊ लौट गई। छानबीन में क्या मिला, यह स्पष्ट नहीं है।
फैक्ट्री परिसर के बाहर भारी मात्रा में टीम के साथ स्थानीय फोर्स तैनात कर दिया गया। स्लॉटर हाउस के अंदर 20 घंटे जांच पड़ताल चली। सूत्रों की मानें तो स्लॉटर हाउस में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी पकड़े जाने की बात सामने आई है। फिलहाल टीम के किसी भी अधिकारी व कर्मचारी ने अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की है। गुरुवार सुबह पहुंचे श्रमिकों को गेट से ही वापस कर दिया गया। फैक्ट्री पूरी तरह से बंद रही। फैक्ट्री में किसी प्रकार का कोई काम नहीं हुआ।
फैक्ट्री के अंदर मौजूद कर्मचारियों को आने जाने पर रोक लगा दी गई। इस संबंध में फैक्ट्री का कर्मचारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। छापेमारी को लेकर दही क्षेत्र में स्थित अन्य स्लॉटर हाउस में भी हड़कम्प मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान फैक्ट्री के कुछ कर्मी दूसरे गेट से कूदकर मौके से भाग निकले। सूत्रों की माने तो शाम 7 बजे अहम दस्तावेज लेकर जीएसटी टीम लौट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।