हरियाली तीज पर निकाली गई राधा रानी की डोली
Unnao News - रविवार को हरियाली तीज के अवसर पर शुक्लागंज के श्री राधा कृष्ण दुर्गा मंदिर से राधा रानी की डोली निकाली गई। भक्तों ने पूरे जोश से हिस्सा लिया। फूल वर्षा, गोवर्धन परिक्रमा और छप्पन भोग भी आयोजित हुए।...
शुक्लागंज, संवाददाता। रविवार को हरियाली तीज के उपलक्ष्य पर झूलन उत्सव मनाया गया। जहां पोनी रोड स्थित श्री राधा कृष्ण दुर्गा मंदिर से राधा रानी की डोली निकाली गई। जहां भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान डोली पर फूल वर्षा, गोवर्धन परिक्रमा एवं छप्पन भोग भी लगाया गया।
श्री दुर्गा राधा कृष्ण दुर्गा मंदिर में रविवार को हरियाली तीज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसके बाद राधा रानी की डोली निकाली गई। मंदिर प्रांगण में आचार्यों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। जिसके बाद डोली राजधानी मार्ग स्थित दुर्गा मंदिर पहुंची। भक्तों ने डोली को कंधों पर उठाकर राधारानी के जयकारें लगाते हुये जा रहे थे। जहां जगह-जगह डोली में पुष्प वर्षा की। श्री नगर श्री श्याम मंदिर में डोली पहुंची। वहां पर पूजा अर्चना हुई। जिसके बाद जयकारें लगाते हुये भक्त ब्रम्ह नगर पोनी रोड होते हुये वापस राधा कृष्ण मंदिर में समापन हुआ। जहां वीरेन्द्र शुक्ला, कमल दोसर, मीना दोसर, प्रसून, संजय तिवारी आदि भक्त मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।