Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावGold Sales Decline by 30 in Unnao During Dhanteras Amid Record Prices

इस वर्ष सोने से ज्यादा बिकी चांदी

उन्नाव में इस बार धनतेरस पर सोने की बिक्री पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी कम रही। ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, सोने की कीमतों में 31 फीसदी की वृद्धि हुई है। पिछले साल 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 30 Oct 2024 10:07 PM
share Share

उन्नाव, संवाददाता। कीमतों के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने की वजह से इस बार धनतेरस पर जिले में सोने की बिक्री नरम रही। ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है की शादियों का सीजन होने के बावजूद इस धनतेरस सोने की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी कम रही पिछले धनतेरस पर सोने में महंगाई का असर कम होने की वजह से खूब सोना बिका था। उन्होंने बताया, पिछले साल धनतेरस की तुलना में इस बार सोने में करीब 31 फीसदी की तेजी देखी गई है। पिछले धनतेरस के दिन सोना करीब 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बंद हुआ था, जबकि इस साल धनतेरस पर सोने के दाम 81400 रुपए था। सर्राफा व्यवसाई सुशील शुक्ला कहते है, कि यह पहली बार जब एक माह के अंतराल में 9000 रुपए की बढ़ोत्तरी देखी गई। एक साल में रिकॉर्ड दाम बढ़े। सितंबर 2024 के आखिर सप्ताह में जो सोना 72000 रुपए था। वह 29 अक्टूबर यानी 78900 रहा। यह 24 कैरेट के दाम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें