छह गो तस्करों पर लगा गैंगस्टर, तेईस पर शांति भंग में कार्रवाई
Unnao News - उन्नाव में पुलिस ने गो तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया, जिसमें छह आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। 17 थानों में कुल 23 आरोपितों के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई की गई। सदर कोतवाली ने छह, सफीपुर,...
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 15 Jan 2025 12:10 AM
उन्नाव। एसपी के निर्देश पर जनपद के समस्त थानों में गो तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सदर कोतवाली पुलिस ने गो तस्करी से संबंधित छह आरोपितों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की है। वहीं 17 थानों में तेईस आरोपितों के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई की गई है। जिसमें थाना कोतवाली सदर कोतवाली ने छह, कोतवाली सफीपुर, थाना सोहरामऊ व कोतवाली बांगरमऊ ने तीन.तीन, बिहार, बारासगवर, असोहा व माखी पुलिस ने दो-दो एवं आसीवन, हसनगंज, अजगैन, मौरावां, अचलगंज व बीघापुर द्वारा एक.एक आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।