डायवर्जन की राह कठिन, रोजाना लग रहा घंटों जाम
गंगा एक्सप्रेस-वे पर गाटर रखने के बाद निर्माण कार्य में लापरवाही से राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रूट डायवर्जन के कारण वाहन उल्टी दिशा में चल रहे हैं, जिससे हादसे और घंटों का जाम लग...
सोनिक, संवाददाता । गंगा एक्सप्रेस-वे पर गाटर रखने के बाद बिल्डिंग कार्य करने में हो रही लापरवाही राहगीरों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। रूट डायवर्जन से वाहन उल्टी दिशा में गुजर रहे हैं। जिसके कारण हर रोज हादसे और घंटों जाम के वार से लोग जूझ रहे हैं। सोमवार देर रात से मंगलवार शाम तक दो किलीमीटर तक हाईवे जाम रहा है। इस बीच बाइक में एक डंपर के टक्कर मार देने से बाइक सवार महिला घायल हो गई। जिसके बाद जाम का दायरा और बढ़ने से लोग कई घंटे आगे बढ़ने की जद्दोजहर में जूझते रहे। दही थाना क्षेत्र के सोनिक मोड़ के पास गंगा एक्सप्रेसवे पुल पर गाटर रखने का कार्य 29 अक्तूबर की शाम को पूरा हो गया था और उसी दिन कार्य को बंद कर दिया गया था। जो एक हफ्ते बाद भी नहीं शुरू हो पाया है। गाटर रखने के बाद केवल बिल्डिंग का कार्य होना था जिसे 24 घंटे में पूरा किया जा सकता था। इसके बावजूद कार्यदाई एजेंसी की लापरवाही के चलते लोगों को मुसीबत भरे डायवर्जन से जोखिम उठाकर उल्टी दिशा से कानपुर जाने वाली लेन से गुजर कर लखनऊ जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का भी आसपास के गांवों में हाईवे क्रॉस कर आना जान जोखिम में डालने जैसा है। क्योंकि शाम से सुबह तक डायवर्जन पर जाम बना रहता है। 18 अक्तूबर को सोनिक मोड पर डायवर्जन लगाया गया था। प्रशासन द्वारा कार्यदाई एजेंसी को मिली अवधि भी कई दिन पहले पूरी हो चुकी है। कार्य शुरू हुए अब 19 दिन बीत गए। मगर कार्रदाई एजेंसी ने डायवर्जन नहीं हटाया। मंगलवार शाम डायवर्जन के कारण शहर की ओर जा रही बाइक में डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें महिला घायल हो गई। इसी दौरान हाईवे पर दो किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। तब जाकर यातायात बहाल हो सका। पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर एचआर स्वप्निल ने बताया कि मजदूर छुट्टी पर चले गए थे दो-तीन दिन के अंदर कार्य पूरा हो जाएगा। डायवर्जन हटा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।