कानपुर-लखनऊ हाईवे पर रूट डायवर्जन के बाद भी जाम
उन्नाव में गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य वाहन स्वामियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। कानपुर-लखनऊ लेन माहभर से बंद है, जिससे जाम की स्थिति बनी हुई है। अधिकारियों के अनुसार यह कार्य लगभग डेढ़...
उन्नाव, संवाददाता। सोनिक में गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य वाहन स्वामियों के लिए सिर दर्द बन गया है। 200 मीटर तक कानपुर-लखनऊ लेन माहभर से बंद पड़ी है। काम की रफ्तार धीरे होने की वजह से जाम का झाम खत्म नहीं हो रहा। डायवर्जन के बावजूद मंगलवार को गर्डर में वेल्डिंग का काम शुरू हुआ तो डेढ़ किलोमीटर तक लखनऊ- कानपुर रूट पर दो घन्टे वाहन रेंगते रहे।
अजगैन व दही पुलिस की पिकेट पहुचीं तो आड़े- तिरछे चौपहिया वाहनों को हटाया। जाम खुलवाने का प्रयास शुरू कराया। हालांकि, शाम पांच बजे तक यह सिलसिला चलता रहा। अफ़सरों के मुताबिक़ यह काम अभी तकरीबन डेढ़ माह तक चलेगा। कार्य की रफ्तार बढ़ाने के लिए कार्यदाई संस्था को निर्देश जारी हुए है।
गंगा एक्सप्रेस-वे के जंक्शन का निर्माण हाईवे स्थित सोनिक मोड़ पर चल रहा है। इसके लिए कानपुर लखनऊ हाईवे पर दोनों तरफ 32 लोहे के भारीभरकम कंक्रीट गर्डर रखे जाने हैं। इसके लिए 20 अक्तूबर को सोनिक मोड़ से करीब 200 मीटर का रूट डायवर्जन लागू किया था। तबसे एक ही लेन से वाहन निकाले जा रहे हैं। अब तक लखनऊ लेन जाने वाली सड़क पर 16 कंक्रीट गर्डर रखे जा चुके हैं।
अभी भी इतने ही गर्डर और रखना बाकी है। मंगलवार से रखे जा चुके गर्डर में वेल्डिंग का काम शुरू हुआ। सुबह से शुरू हुआ काम शाम तक काम चलता रहा। सोनिक मोड़ पर कानपुर-लखनऊ लेन बंद रहने पर हाईवे पर दोनों रूट की गाड़ियां निकाली जाती रही। इससे जाम की समस्या कई बार बनी। दोपहर डेढ़ बजे तो डेढ़ किलोमीटर जाम लगा रहा। रात आठ बजे के बाद समस्या और बढ़ गई। सहालग का सीजन होने की वजह से वाहनों का दबाव बना तो परेशानी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।