निराला पार्क के पास दो गुटों में भिड़ंत, डीएम गेट पर चलीं बेल्ट
Unnao News - उन्नाव के निराला पार्क में मंगलवार शाम दो गुटों के बीच झड़प हुई। यह विवाद एक युवती पर छींटाकशी को लेकर शुरू हुआ। दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें कई लोग घायल हुए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ...

उन्नाव, संवाददाता। शहर के निराला पार्क के पास मंगलवार शाम दो गुटों के बीच झड़प के साथ ही मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि यह गैंगवार एक युवती पर छींटाकशी को लेकर हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग हाथापाई पर उतर आए। इस दौरान बेल्ट, डंडे और लात-घूसे चलने लगे। स्थिति बिगड़ने पर मौके पर मौजूद राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल के पास ही डीएम कार्यालय का गेट है। मगर वहां सुरक्षा कर्मी नदारद थे। विवाद बढ़ता देख कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों गुटों के अधिकतर लोग मौके से भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झड़प के दौरान दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बेल्ट और लाठी से हमला किया गया। जिससे कई लोगों को चोटें आईं। झगड़े से कुछ देर के लिए आसपास की दुकानों और सड़क पर यातायात भी बाधित हो गया। हंगामा दौरान पुलिस ने मौके से भाग रहे दो युवक को पकड़ने का प्रयास किया। मगर वह भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब 2 किलोमीटर तक दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया। इस दौरान कुछ पुलिस कर्मी भी गिर गए। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आखिरकार आरोपितों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। जिससे अन्य आरोपितों की पहचान होने की संभावना है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी दीपक भूकर ने मामले का संज्ञान लिया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस अब सीसी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है और अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निराला पार्क और इसके आसपास आए दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है। वहीं, पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।