Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावFree Eye Camp Organized in Unnao by Social Worker Gausiya Khan and Doctor Sharad Bajpai

नेत्र परीक्षण शिविर में 53 मरीजों को मिला उपचार

उन्नाव में समाज सेविका गौसिया खान और नेत्र चिकित्सक शरद बाजपेई द्वारा मियागंज सीएचसी में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 53 मरीजों की आंखों की जांच की गई और जरूरतमंदों को व्हीलचेयर...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 21 Nov 2024 12:19 AM
share Share

उन्नाव। समाज सेविका गौसिया खान और नेत्र चिकित्सक शरद बाजपेई द्वारा मियागंज सीएचसी में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कानपुर के चिकित्सकों ने 53 मरीजों की आँख की जांच की। इस मौके समाज सेविका गौसिया खान द्वारा दो जरूरत मंदों को व्हीलचेयर भी दी गई। लिटिल चैंप्स व कनिका हॉस्पिटल कानपुर के संयुक्त स्टाफ द्वारा लगाए गए शिविर का उद्घाटन कर विधायक बंबा लाल दिवाकर ने किया।लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आंख शरीर का बहुमूल्य अंग है। आंख की बीमारियों से जूझ रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में समाज सेविका गौसिया खान ने जरूरतमंदों बड़ी मदद का बीड़ा उठाया है जो सराहनीय प्रयास है।अधीक्षक डाक्टर नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि चिकित्सको द्वारा 53 मरीजो का परीक्षण किया गया जिसमे 4 मरीजों की आँख में दिक्कत ज़्यादा होने पर उनका आपरेशन किया जाएगा। शेष सभी 49 मरीजो को दवा व चश्मा वितरित कर समय-समय पर डाक्टर से सलाह लेने का परामर्श दिया गया। इसदौरान सीएचसी अधीक्षक नितिन श्रीवास्तव, शुजाउर्रहमान, बृजकिशोर वर्मा, गिरजेश पांडेय, बबलू गुप्ता, आशीष सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें