कोहरे से चलते रायबरेली-कानपुर पैसेंजर ट्रेन रद
Unnao News - उन्नाव में कोहरे के चलते कानपुर से रायबरेली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को रद कर दिया गया है। यह ट्रेन दैनिक यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण थी। ट्रेन नंबर 4253 और 4254 को 28 फरवरी तक रद किया गया है, जिससे...
उन्नाव। कानपुर से रायबरेली जाने और आने वाली पैसेंजर ट्रेन को कोहरे को देखते हुए रद कर दिया गया है। रायबरेली से कानपुर जाने-आने वाली यह ट्रेन दैनिक यात्रियों के लिए किसी लाइफलाइन से कम नहीं है। इसके निरस्त होने से यात्रियों को सबसे अधिक समस्या होगी। दैनिक यात्रा करने वाले लोग भी परेशान होंगे। रेलवे विभाग के जारी ताजा शेड्यूल के अनुसार ट्रेन नंबर 4253 और 4254 अप-डाउन दोनों को 28 फरवरी तक रद किया गया है। ढाई महीने से अधिक समय तक यह ट्रेन रद रहेगी। रायबरेली से कानपुर जाने वाले उन व्यापारियों को भी परेशानी होगी जो कारोबार के सिलसिले में कानपुर माल लेने आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।