डंपर-ट्रक में भिड़ंत, एक खंती में पलटा और दूसरा दुकान में घुसा
Unnao News - अचलगंज में रायपुर सातन गांव के पास कोहरे के कारण डंपर और ट्रक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। डंपर खंती में पलट गया और ट्रक एक दुकान में घुस गया। पुलिस और दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू...
अचलगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के रायपुर सातन गांव के पास गुरुवार देर रात कोहरे की वजह से डंपर और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौरंग लदा डंपर सड़क किनारे खंती में पलट गया और ट्रक एक पक्की दुकान में घुस गया। दोनों वाहनों के चालक-खलासी समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस और दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। अचलगंज पुरवा मार्ग स्थित रायपुर सातन गांव निकट कोहरे की चपेट में आकर मौरंग लदा डंपर सामने से सीमेंट उतार कर आ रहा खाली ट्रक से टकरा गया। हादसे के बाद दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर सड़क किनारे खंती में पलट गया और ट्रक रायपुर सातन निवासी जय शंकर यादव के मकान की चहारदीवारी तोड़ते हुए पक्की दुकान में घुस गया। सूचना पर थाना प्रभारी राजेश्वर त्रिपाठी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल कर्मियों को सूचना दी। एफएसओ शिवराम यादव तथा दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। दोनों वाहनों में फंसे कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के निवासी सुधीर, रायबरेली स्थित गोविंदपुर निवासी अमरेश, कानपुर देहात के पतारा निवासी अमन और उन्नाव शहर के अन्नू को जख्मी हालत में बाहर निकाल कर अचलगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद चारों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में अमन ज्यादा गंभीर बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।