उन्नाव में पांच कोरोना संक्रमित और मिले
Unnao News - Five corona infected and found in Unnao
जिले में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना बम फूटा। मंगलवार को महिला समेत पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी को बिछिया कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें शहर के मोहल्ला आदर्श नगर व शुक्लागंज के मोहल्ला गायत्रीनगर में एक-एक, तीसरा सफीपुर तहसील के गांव मखदूमपुर व चौथा बांगरमऊ तहसील के गांव नवलपुर का रहने वाला युवक शामिल है। पांचवी संक्रमित महिला लखनऊ अस्पताल में भर्ती है। उसके घर के पते की पुष्टि नही हो पाई। सभी को एंबुलेंस से बिछिया कोविड एलवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग और तहसील प्रशासन ने गांवों में सैनिटाइजेशन का काम कराया।
शहर के मोहल्ला आदर्श नगर के निवासी 33 वर्षीय युवक सराफा व्यवसाई है। चार दिन पहले वह बच्चे को टीका लगवाने कानपुर गया था। वहां से लौटने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। गले में खराश के साथ बुखार होने पर वह जिला अस्पताल जांच कराने पहुंचा था। उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया और युवक को होम क्वारंटीन किया गया। मंगलवार को रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है, वहीं शुक्लागंज के गायत्रीनगर में 38 वर्षीय युवक को संक्रमित पाया गया है। वह गुरुग्राम में प्राइवेट नौकरी करता था। एक अन्य महिला के घर के पते की पुष्टि नहीं हो सकी है। 54 वर्षीय महिला ने लखनऊ पीजीआई में जांच कराई थी। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि महिला वहीं भर्ती है। सीएमओ कैप्टन डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि पांच कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आई है। चार को बिछिया के कोविड एलवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।