Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsFire Incident in Shuklaganj Four Shops Burnt due to Engine Spark

शुक्लागंज में आग लगने चार दुकानें जलकर राख, दो झुलसे

Unnao News - शुक्लागंज में एक रजाई गद्दे की दुकान में रविवार को इंजन की चिंगारी से आग लग गई। आग ने चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक, नाई की दुकान और बाइक सर्विस सेंटर शामिल हैं। राहुल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 1 Dec 2024 02:37 PM
share Share
Follow Us on

शुक्लागंज/उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के फोरलेन आजाद नगर के सामने रजाई गद्दे की दुकान में रविवार दोपहर इंजन की चिंगारी से दुकान में आग लग गई। देखते देखते आग से इलेक्ट्रॉनिक, नाई दुकान व बाइक सर्विस सेंटर समेत चार दुकानें जलकर राख हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। इस दौरान लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। चंपापुरवा मोहल्ला के रहने वाले राहुल शुक्ल की फोरलेन आजाद नगर के सामने रजाई गद्दे की दुकान है। दोपहर करीब 12.10 बजे वह दुकान में काम कर रहा था। इस दौरान दुकान में चल रहे इंजन से चिंगारी निकली और रुई में जा गिरी।जिससे रुई धू धू कर जलने लगी। आग बुझाने में राहुल भी चपेट में आकर झुलस गया। वही बगल में उसके पिता अश्विनी शुक्ल की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान थी। उसमें भी आग पहुंच गई। देखते ही देखते आगे आजाद नगर निवासी बसंतु की हेयर कटिंग की दुकान और आजाद नगर के ही रहने वाले पवन वर्मा की बाइक सर्विस सेंटर तक आग पहुंच गई। चारों दुकान धू धू कर जलने लगी। आग बुझाने में राहुल के साथ ही उसके पिता अश्विनी भी झुलस गए। भीषण आग लगने से शुक्लागंज से उन्नाव का यातायात रुक गया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह मौके पर पहुंचे। जहां झुलसे राहुल को इलाज के लिए भेजा। आग लगने के करीब पौन घंटे बाद अग्निशमन अधिकारी शिवराम मौके पर पहुंचे। जहां फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने मशक्कत कर आग बुझाई। इस दौरान लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण दो घंटे तक भीषण जाम लगा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें