Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsFire Incident in Mangatkheda Village Short Circuit Causes Major Loss

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, नगदी-सामान जला

Unnao News - मंगतखेड़ा गांव में शुक्रवार दोपहर शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग में 60 हजार की नगदी, 4 कुंतल गेंहू और 2 कुंतल चावल जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान ने लेखपाल से मदद का...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 17 Jan 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on

मंगतखेड़ा, संवाददाता। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मंगतखेड़ा गांव में शुक्रवार दोपहर शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई। देखते ही देखत नगदी समेत गृहस्थी का सामान जल गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेखपाल ने जांच के बाद हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मंगतखेड़ा गांव निवासी मुन्नीलाल की पत्नी वेद कुमारी के घर शुक्रवार दोपहर शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें उठती देख वेद कुमारी अपने बच्चों के साथ बाहर आकर मदद के लिए चीख पुकार कर करने लगी। पड़ोसियों की मदद से वेद कुमारी के घर लगी आग पर निजी संसाधनों से काबू पाया गया। वेदकुमारी के मुताबिक, घर में टंगी जैकेट में रखे करीब 60 हजार की नगदी, 4 कुंतल गेंहू व दो कुंतल चावल तथा घर का पूरा सामान आग में जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान मनोज कुमार द्विवेदी ने आग पर काबू के लिए दमकल को फोन किया, लेकिन नहीं लगा। तब फोन नही लगा। ग्राम प्रधान मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि लेखपाल को बुलाकर घर का मुआयना कराकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

आग लगने से बछड़े की मौत, सामान जलकर राख

न्योतनी। हसनगंज थाना क्षेत्र के फरहदपुर गांव के पूर्व प्रधान नारेंद्र सिंह की अजगैन मोहान मार्ग किनारे गांव में ही मार्केट बनी हुई है। इसके पीछे आम की पैकिंग के लिए एक टीन शेड पड़ा है। इसमें आम सीजन दौरान मंडी में पैकिंग का कार्य होता है। इसी के नीचे एक गाय व बछड़ा बंधा था। नरेन्द्र सिंह ने शाम को गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए आग का प्रबंध किया गया था। देर रात में बगल में रखे भूसा में आग लग गई। तभी आग की चपेट में आने से बछड़े की जलकर मौत और मवेशी झुलस गया। आम की खाली कैरेट सहित तमाम प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे हसनगंज कोतवाल चंद्रकांत मिश्र ने फायर बिग्रेड बुलाकर आग को किसी तरह बुझवाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें