Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsFire Erupts in Moving Magic Vehicle on Agra-Lucknow Expressway Passengers Escape

आग का गोला बनी मैजिक, लपटें देख मचा हड़कंप

Unnao News - गंजमुरादाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार दोपहर चलती मैजिक में अचानक आग लग गई। सवारियों में अफरा तफरी मच गई और सभी लोग कूदकर भाग गए। दमकल टीम ने दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 13 Dec 2024 11:57 PM
share Share
Follow Us on

गंजमुरादाबाद, संवाददाता। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित गौरिया कला के पास शुक्रवार दोपहर चलती मैजिक में अचानक आग लग गई । आग की लपटें देख मौजूद सवारियों में अफरा तफरी मच गई। मैजिक में बैठे यात्री घबराकर कूदकर भागे और देखते-देखते मैजिक धू-धूकर जलने लगी। सूचना पर पहुंची फायर टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि बांगरमऊ नगर के गढ़ी मोहल्ला के रहने वाले महावीर की मैजिक चालक बांगरमऊ से शुक्रवार दोपहर सवारियां लेकर लखनऊ की ओर जा रहा था। तभी बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित गौरिया कला गांव के निकट शार्ट सर्किट होने से मैजिक में आग लग गई। इस दौरान स्थितियों को भांपते हुए चालक ने वाहन को रोक दिया। तब वाहन से चालक और सवारियां बाहर निकल गए। देखते ही देखते पूरा वाहन आग का गोला बन गया। टायर में आग पकड़ने से धमाके के साथ फटने से राहगीरों में हड़कंप मच गया। इस दौरान घटना देख राहगीरों ने वाहन के जलते हुए वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर बांगरमऊ दमकल टीम पहुंची। कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग ने पानी डालकर आग को पूरी तरह से बुझाया। लेकिन, तब तक वाहन पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें