Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsFire Destroys Wheat Crop and Shops in Malaypur and Purwa Farmers Claim Arson

आग लगने से तेरह बीघे से अधिक गेहूं की फसल जली

Unnao News - बारासगवर के गांव मलयपुर में गंगा कटरी क्षेत्र में आग लगने से 13 बीघा गेहूं की फसल जल गई। किसानों ने थाने में तहरीर दी कि जानबूझकर आग लगाई गई। वहीं, पुरवा में दो गुमटियों में आग से 75 हजार का सामान जल...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 3 April 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
आग लगने से तेरह बीघे से अधिक गेहूं की फसल जली

बारासगवर। थाना क्षेत्र के गांव मलयपुर के गंगा कटरी क्षेत्र में लगी आग के चलते लगभग साढे तेरह बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसानों ने जान बूझकर आग लगाए जाने की थाने में तहरीर दी। मलयपुर निवासी रामनारायण, रामरती, धुन्नू प्रसाद, विजय करण, विजय पाल, रामेश्वरी, अर्जुन कुमार, गोवर्धन, फूलचंद, रामआसरे, रामखेलावन की मलयपुर गंगा कटरी में खड़ी गेहूं की फसल में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। जिसके चलते किसानों की लगभग 13 बीघे से अधिक फसल जलकर राख हो गई। किसान फूलचंद केशन, धुन्नू, रामेश्वरी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने जान बूझकर खेतों में आग लगाई है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है, आपसी विवाद का मामला लगता है। मामले की जांच कराई जा रही है।

दो गुमटियों में आग लगने से हजारों का नुकसान

पुरवा। थाना क्षेत्र के मोहल्ला दलीगढ़ी निवासिनी नजमाबनो पत्नी पीर मोहम्मद ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें उसने कहा है कि उसके पति की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण कस्बे के मोहल्ला तोपखाना-चमियानी मोड़ पर दो गुमटियों में परचून की दुकान चलाकर परिवार चलाती है। बुधवार की भोर पहर चार बजे अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। जिससे दोनों गुमटियां जलकर खाक हो गईं और उनमें रखा करीब 75 हजार सामान जल गया। एसअर सियाराम चौरसिया ने बताया शिकायती पत्र मिला है जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें