पन्द्रह ग्राम पंचायतों को मिले पंचायत भवन
Unnao News - पन्द्रह ग्राम पंचायतों को मिले पंचायत भवन
विकास खंड की जोरावर गंज, शाहपुर, बरोली, गोमापुर, केवनी, मंगतखेड़ा, मझारिया, पिपरी, पाहासा, नीमैचा, मदारपुर, ज्ञानपुर, मझखोरिया, भादिंन सहित पंद्रह ग्राम पंचायतों में नए पंचायत भवन बनने है। वहीं भटपूरा, दरसवा, सरवन, सेमरी, रामपुर, असावर, रतवसिया, मलिहागढ़ा सहित दस ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों की मरम्मत होनी है। एक दो ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों को छोड़ लगभग सभी जगह के पंचायत भवनों का मर्म्मतीकरण हो चका है। मगर नए बन रहे पंचायत भवनों में दो तीन ग्राम पंचायतों को छोड़ कहीं पर भी धरातल पर काम चलता हुए नजर नहीं आ रहा है। प्रधान ने बताया कि एक तो हर जगह सामुदायिक शौचालयों का निर्माण हो रहा है। उसकी वजह से मजदूर खाली नहीं हैं। वहीं किसी ग्राम पंचायत में मजदूर कार्य करने को तैयार नहीं हैं। मजदूरों का कहना है कि मनरेगा में पहले के किए गए कार्यों का भुगतान नहीं हुआ है तो आगे कैसे करें। जानकारों की माने तो ग्राम पंचायतों में बनने वाले पंचायत भवन मनरेगा से बनने है। मगर मनरेगा का भुगतान पहले से ही नहीं हुआ है। साथ ही मैटीरियल आदि भी सब उधार होना है। रुपए खातों में कब तक आएगा यह भी निश्चित नहीं है। इस वजह से प्रधान भी ज्यादा जोर नहीं दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।