Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावFatal Accident on Agra-Lucknow Expressway Loader Overturns Bus Collides Two Dead

उन्नाव में टायर फटने से पलटे लोडर में भिड़ी बस, लोडर चालक व लकड़ी ठेकेदार की मौत

उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार तड़के एक टायर फटने से लकड़ी लदा लोडर पलट गया। इसके बाद एक बस ने लोडर से टकरा लिया। हादसे में लोडर चालक शाहरुख और लकड़ी ठेकेदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 28 Oct 2024 08:16 AM
share Share

उन्नाव। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित जोगिकोट गांव के पास सोमवार तड़के टायर फटने से लकड़ी लदा लोडर पलट गया था। इसी बीच उधर से गुजरी सवारियों से भरी बस उससे टकरा गई। हादसे में लोडर चालक व लकड़ी ठेकेदार की मौत और दो लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। लखनऊ थाना काकोरी दुर्गागंज के गोल कुआं गांव के रहने वाले इलियास का बेटा शाहरुख लोडर चलाता था। चालक शाहरुख लोडर में लकड़ी लादकर हसनगंज से कन्नौज पहुंचाने जा रहा था। सोमवार की अलसुबह बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में जोगीकोट गांव के निकट उसका एक टायर फट गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया‌। तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार सवारियों से भरी बस पलटे हुए लोडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि लोडर चालक शाहरुख व साथ बैठे लकड़ी ठेकेदार लालता प्रसाद (40) पुत्र राम औतार निवासी फखरुद्दीन मऊ थाना हसनगंज उन्नाव दोनों की मौत हो गई। साथ ही लोडर पर बैठे कौशलेंद्र व विनय दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद यूपीडा रेस्क्यू टीम ने चारो लोडर सवारों को बांगरमऊ अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने शाहरुख व लालता प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि सीएचसी डॉक्टर ने घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख रेफर कर दिया। मृतक ठेकेदार लालता की पत्नी आशा अपने बेटे अक्षत व बेटी खुशी के साथ रोती बिलखती रही। वहीं मृतक शाहरुख की पत्नी महरिज अपने दो बेटे हाफिज व अबुल हसन के साथ रो रो कर बेहाल होती रही।

बाल बाल बचे बस में सवार यात्री

हादसे के समय टक्कर मारने वाली सवारी बस बिहार से दिल्ली जा रही थी‌। इस हादसे में बस पलटने से बच गई। जिससे उसमें सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए। जो हादसे के बाद दूसरे वाहनों से मौके से चले गए। हादसे के बाद यूपीडा रेस्क्यू टीम ने पलटे लोडर व दुर्घटनाग्रस्त बस दोनों वाहनों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर खड़ी करवाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें