Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावFatal Accident on Agra-Lucknow Expressway DCM Driver Dies After Collision with Container

एक्सप्रेस वे पर झपकी आने से डीसीएम -कंटेनर में घुसा, चालक की मौत

गंजमुरादाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक डीसीएम चालक की झपकी आने से उसकी गाड़ी एक कंटेनर से टकरा गई। दुर्घटना में चालक जोगिंदर की मौत हो गई। पुलिस और यूपीडा टीम ने चालक को बाहर निकाला, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 17 Nov 2024 12:31 AM
share Share

गंजमुरादाबाद, संवाददाता। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार को डीसीएम चालक को झपकी आने से आगे चल रहे कंटेनर के पीछे जा घुसा। इसमे डीसीएम चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व यूपीडा टीम ने केबिन तोड़कर चालक को बाहर निकाला और आनन फानन सीएचसी भेजा गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजस्थान प्रांत जिला भरतपुर के हरिदास गांव का रहने वाला तीस वर्षीय चालक जोगिंदर डीसीएम में मूंगफली लादकर जयपुर से लखनऊ जा रहा था। शनिवार सुबह बेटा मुजावर थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी स्थित खंभौली गांव के निकट चालक को झपकी आ जाने से वह आगे चल रहे कंटेनर में पीछे से घुस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक केबिन में फंस गया। कंटेनर को लेकर चालक दिल्ली से गोरखपुर ले कर जा रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची यूपीडा टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया और करीब दो घंटे कड़ी मेहनत कर चालक को बाहर निकालकर सीएचसी बांगरमऊ ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद यूपीडा रेस्क्यू टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर चालक के परिजन को सूचना दी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पर बांगरमऊ सीएचसी पहुंचे परिजनों ने मृतक जोगिंदर सिंह के साथ मौजूद साथी के फरार होने की बात कही जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें