उन्नाव में लालगंज हाईवे पर बाइक सवारों ने किसान से रुपये लूटे
Unnao News - उन्नाव के बीघापुर कोतवाली क्षेत्र में इंदेमऊ गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकालने के बाद एक किसान को बाइक सवार लुटेरों ने 40 हजार रुपये छीन लिए। किसान ने दो दिन बाद थाने में तहरीर दी। पुलिस...
उन्नाव, संवाददाता। बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव-लालगंज हाईवे पर इंदेमऊ गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा से रुपये निकाल कर बाहर निकले किसान से बाइक सवार लुटेरे चालीस हजार रुपये छीन लिए। भयभीत किसान ने दो दिन बाद थाने में तहरीर दी है।
बारासगवर क्षेत्र के बरदहा गांव के राम प्रसाद बीस सितंबर की सुबह इंदेमऊ स्थित पीएनबी शाखा रुपये निकालने आया था। बैंक में रुपये न होने पर उसे दोपहर बाद 40 हजार रुपये दिए गए। रुपये जेब में डालकर वह हाईवे पर आया। तभी बाइक से दो लुटेरे आए और जेब में पड़े रुपये निकाल लिए। किसान के शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर इंदेमऊ चौराहे की ओर भाग निकले।
पीड़ित ने बताया कि वह भयभीत हो जाने से घर चला गया। रविवार को थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने सोमवार को बैंक में आकर मामले की जांच करने की बात कही है। आशंका है कि लुटेरे पहले से ही बैंक में मौजूद थे। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। घटनास्थल पहुंच कर जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।