Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsFarmer Registration Essential for Benefits in Unnao

15 दिन का समय शेष उन्नाव में फार्म रजिस्ट्री कराने से अभी भी लाखों दूर

Unnao News - उन्नाव में किसानों को सम्मान निधि और अन्य योजनाओं का लाभ उठाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य किया गया है। उप कृषि निदेशक ने 31 जनवरी 2025 की अंतिम तिथि के मद्देनजर सभी किसानों से रजिस्ट्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 17 Jan 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on

उन्नाव। सम्मान निधि व अन्य योजनाओं का लाभ उठाने के लिए शासन ने फार्मर रजिस्ट्री की अनिवार्यता को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद जिले स्तर पर किसानो की रजिस्ट्री को पूरा करने पर काम किया जा रहा है। लगातार सक्रियता दिखाने के बाद भी अभी तक ढाई लाख किसान रजिस्ट्री कराने में गंभीर नहीं दिखे। उप कृषि निदेशक शांशक चौधरी सभी कृषक से फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की, क्योंकि फार्मर रजिस्ट्री की अन्तिम तिथि 31 जनवरी 2025 है। 15 दिन का समय और अवशेष बचा है। उ्होंने कहा कि सभी कृषक जल्दी से जल्दी अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री आवश्यक रूप से करा लें जिससे की पीएम किसान की किस्त में किसी भी प्रकार की रुकवाट न आए। इस रजिस्ट्री में कृषक व उसके पिता का नाम दर्ज होगा। उसके स्वामित्व वाले सभी गाटा संख्या, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि दर्ज होगा। सह खातेदार होने की स्थिति में गाटा में किसान का अंश और मोबाइल नंबर भी दर्ज कराना होगा। सभी जमीनों का रिकॉर्ड आधार से लिंक कर दिया जाएगा। इसके बाद किसानों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। प्रगति शील किसान राजकीय कृषि बीज भण्डार पर भी इसका प्रशिक्षण लेकर अपनी ग्राम सभा में किसनो की फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं। इससे लाभार्थी को केवल सम्मान निधि नही अपितु किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, एमएसपी बिक्री, कृषि अवसंरचना फंड (AIF) जैसी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें