नेत्र शिविर में 72 लोगों की आंखों की जांच
Unnao News - बाबा बलखंडेश्वर महादेव विकास सेवा समिति द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। एएसजी नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सकों ने 72 मरीजों की आंखों की जांच की। कई मरीजों में मोतियाबिंद और अन्य नेत्र रोग पाए गए।...
परियर, संवाददाता। बाबा बलखंडेश्वर महादेव विकास सेवा समिति के तत्वाधान में नेत्र शिविर का आयोजित हुआ। एएसजी नेत्र चिकित्सालय नई दिल्ली के चिकित्सकों ने रोगियों की आंखों की जांच के बाद उन्हे परामर्श दिया। मंदिर परिसर में डा. अभिषेक राठौर, डा. अजीत कुमार ने 72 मरीजों के नेत्र रोगों का परीक्षण किया। जिसमें अधिकांश मोतियाबिंद, नाखूना, आंखों से पानी आने की समस्या मिली। 10 लोगो को ऑपरेशन के लिए कानपुर भेजा गया। 7 मरीजों का शुगर लेवल ज्यादा होने की वजह से पहले किसी फिजिशियन डाक्टर को दिखाने का परामर्श दिया। आई मित्र अरुण कश्यप की देख रेख में शिविर संपन्न हुआ। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष रवि मिश्रा, हरिनारायण पांडे, देवीप्रसाद, सुरेश, जीतू, सतीश, होरीलाल,कन्हैया, दिनेश, बबली, राजू आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।