Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsExpansion of Navin Mandi Proposal for 26 New Shops to Boost Trade

नवीन मंडी का बढ़ेगा दायरा, 26 दुकानें बनाने की तैयारी

Unnao News - जिले की सबसे बड़ी सब्जी और फल में शुमार शहर की नवीन मंडी जिले की सबसे बड़ी सब्जी और फल में शुमार शहर की नवीन मंडी

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 15 Jan 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on

उनाव, संवाददाता। नवीन मंडी का दायरा और बढ़ने वाला है। आढ़तियों को मंडी में अपना व्यापार फैलाने के लिए मंडी परिषद और 26 दुकानें दे सकता है। मंडी में दुकानों की संख्या में इजाफा करने के लिए सचिव ने शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया है लखनऊ कानपुर हाइवे ओवरब्रिज के समीप स्थित नवीन मंडी जिले की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी में शुमार है। जिसमें अभी अ श्रेणी की 10, ब और स श्रेणी की 20-20 दुकानें व सुपर श्रेणी की 30 दुकानें सम्मिलित है। जिसमें व्यापार करने के लिए आढ़तियों को सालाना यूजर चार्ज के रूप में अ के लिए 12 हजार, ब के लिए 7 हजार 875 और स के लिए 4 हजार दो सौं आठ रुपए देना पड़ता है। सुपर श्रेणी के लिए 13 हजार रुपए तय है। इसके अलावा 18 फीसदी जीएसटी अलग से देना होता है। अभी तक सभी श्रेणी की दुकानों को मिलाकर कुल 80 दुकानें मंडी में मौजूद है। जबकि सचिव ने 26 दुकानों के लिए और प्रस्ताव शासन को भेजा है। जिसमें अ श्रेणी की 10, ब की 6 और स की 10 दुकानें शामिल है।

फल, सब्जी पर यूजर चार्ज और मंडी शुल्क पड़ता देना

नवीन मंडी में फल और सब्जी पर भी यूजर चार्ज देना पड़ता है। सामग्री पर एक फीसदी यूजर चार्ज देना होता है। यह यूजर चार्ज हर मंडी पर तय होता है। जबकि मंडी शुल्क डेढ़ फीसदी तय है। इसे केवल संबधित मंडी पर ही देना होता है।

मंडी परिषद को नवीन मंडी में और 26 दुकानों के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा है। जिस पर सहमति बनने के बाद इनका निर्माण कराया जाएगा। जगह है इसलिए मंडी में और यह दुकानें आसानी से बन सकती है। इससे राजस्व में भी इजाफा होगा।

सुधीर सिंह, मंडी सचिव उन्नाव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें