Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावEnthusiast in Unnao The voter came out with a special mission

उन्नाव में उत्साह..मतदाता खास मिशन लेकर निकला

उन्नाव | वरिष्ठ संवाददाता पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में गजब का उत्साह था। मतदाताओं में पहले वोट फिर कोई काम, का जुनून था कोरोना का का खौफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 27 April 2021 03:34 AM
share Share

उन्नाव | वरिष्ठ संवाददाता

पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में गजब का उत्साह था। मतदाताओं में पहले वोट फिर कोई काम, का जुनून था कोरोना का का खौफ खत्म था। घरों से लोग मास्क पहनकर तो निकले, पर बूथ तक भूल गए कि उन्हें कोविड से सुरक्षा भी करना है। सिर्फ अपनी पसंद के प्रत्याशी के चुनाव चिह्न पर मुहर लगाया और घर लौट गए।

बांगरमऊ, हसनगंज, पुरवा, बीघापुर, सफीपुर और सदर तहसील में बने बूथों पर कोविड नियमों का पालन कराने के लिए व्यवस्था की गई थी। हालांकि गांवों में अपने प्रत्याशी को जिताने की खुमारी सिर चढ़कर बोल रही थी। घर से वोट देने के लिए मतदाता निकले तो बिना किसी से बात किए बूथ पर पहुंच गए। बूथ के बाहर प्रत्याशी और उनके समर्थक इशारों में खुद के पक्ष में वोट करने का आग्रह में लगे थे। मतदाताओं ने किसी की ओर ध्यान नहीं दिया। वह तय करके आए थे कि किसको वोट देंगे। मतदान केंद्र के अंदर गए अपने मन के प्रत्याशी के चुनाव निशान पर वोट दिया और सीधा बाहर आ गए।

किसी ने पूछा कि वोट किसको दिए तो कुछ नहीं बोले। बिना किसी बहस में पड़े सीधे अपने घर लौट आए। गांवों में खासतौर से प्रधान पद के प्रत्याशियों की ओर से मतदाताओं को ले जाने के लिए वाहन का इंतजाम किया गया था। जो मतदाता खुले तौर से उस प्रत्याशी के साथ थे वह उनकी वाहन में सवार हो गए। कुछ ने तो यह कहकर टाल दिया कि रहना इसी गांव में है। फिर किसी के साथ बगावत करने की जरूरत क्या है ? प्रत्याशियों का वाहन उनके घर पहुंचा तो बोले कि वह खुद ही मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे। मतदाताओं ने बड़ी ही चालाकी से बात को टाला और बोले वोट आपको ही देंगे। मतदाता अपने हिसाब से घर से निकले। अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट दिया और मुस्कुराकर बोल, लो हमने कर दिया मतदान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें