महिला कल्याण विभाग 16 दिन लगाएगा कैंप
उन्नाव में महिला कल्याण विभाग द्वारा पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन और विभिन्न योजनाओं का प्रचार किया जाएगा। 18 से 7 अक्टूबर तक विभिन्न ब्लॉकों में कैंप आयोजित किए जाएंगे, जहाँ...
उन्नाव: महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पांसरशिप योजना तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने हेतु जनपद में ब्लाकवार 18 सितंबर को सफीपुर में, 19 को फतेहपुर चौरासी में, 20 को बांगरमऊ में, 21 को गंजमुरादाबाद में, 23 को मियांगंज में, 24 को असोहा में, 25 को औरास में, 26 को हसनगंज में, 27 को नवाबगंज में, 28 को बिछिया, 30 को हिलौली में, एक अक्टूबर को सुमेरपुर, 03 को बीघापुर, चार अक्टूबर को सिकंदरपुर सरोसी, पांच को सिकंदरपुर कर्ण में और सात अक्टूबर को पुरवा में कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। उक्त तिथियों में लाभार्थी अपनी समस्याओं के समाधान हेतु अपने विकास खंड के कार्यालय में आयोजित कैंप में पहुंचकर अपनी समस्याओं का निराकरण एवं योजनाओं के आवेदन करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।