तमाम कवायद फेल, लाइनलॉस इलाके में खूब हो रही बिजली चोरी
Unnao News - उन्नाव में बिजली चोरी की समस्या बढ़ती जा रही है, हालाँकि विजिलेंस की छापेमारी के बावजूद इसे रोकने में कोई सफलता नहीं मिल रही। विभिन्न क्षेत्रों में लाइन लॉस 25-40 प्रतिशत तक पहुंच गया है। विजिलेंस टीम...

उन्नाव। विभाग, विजिलेंस की छापेमारी के बाद भी बिजली चोरी नहीं रुक रही। यहीं वजह है, की शहर से सटे सिटी पॉवर हाउस के कई इलाक़े लाइन लास में हाई है। यह ग्राफ हर वर्ष की तरह बढ़ती गर्मी में बढ़ता ही रहता है। 25 से 40 फीसद वाले उन क्षेत्रों की ज़िम्मेदारी के लिए सयुक्त अभियान चलाने के निर्देश मिले लेकिन वह नाक़ाफी नजर आते है। बिजली विभाग शहरों को 24, कस्बों को 22 और ग्रामीण इलाकों को 18 घंटे विद्युत आपूर्ति देने का दावा करता है। हालांकि लाइन लॉस के कारण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वर्ष 2023 में बिजली विभाग ने सबसे अधिक लाइन लॉस वाले फीडरों का चिह्नांकन कराया था। इसमें शहर और ग्रामीण क्षेत्र के 21 फीडर शामिल रहे थे। शहर में मोतीनगर, छोटा चौराहा, पुलिस लाइन, किला, छपियाना व तकीनगर से जुड़े फीडरों में सबसे ज्यादा 25 से 30 प्रतिशत तक लाइन लॉस मिला था। कई इलाकों में यह लाइन लास 35-40 प्रतिशत भी दर्ज हुआ यानी 100 में 40 पैसे बिजली चोरी में जाती रही। पूर्व की रिपोर्ट में भी लाइन लॉस का एक बड़ा कारण बिजली चोरी को माना गया था। इधर, ग्रामीण क्षेत्र के पड़री, चमरौली, सिकंदरपुर, कोरारी, अचलगंज, ओसिया, दरसवां, मिर्री, हरदी, पाठकपुर, चमियानी, पुरवा टॉउन का तहसील, रूरी, परियर, सफीपुर टाउन, कुरसठ, गौरिया, नवई, रायपुर गढ़ी, अजगैन, मौला, धौरा, नवाबगंज, नई सराय आदि में भी लाइनलॉस की समस्या से बिजली व्यवस्था बेपटरी होती है। इसी के बाद अधीक्षण अभियंता विद्युत ने विजिलेंस टीम को इन इलाकों में चोरी पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी। बताया कि विजिलेंस टीम नियमित निरीक्षण के अलावा प्रमुख रूप से प्रत्येक माह तीन सर्वाधिक लाइन लॉस वाले क्षेत्र दिए जाएंगे। उन क्षेत्रों में टीम के अधिकारी जाएंगे और बिजली चोरी पर अंकुश लगाएंगे। लाइन लॉस खत्म करने के बाद विजिलेंस को अगले माह फिर से तीन क्षेत्र दिए जाएंगे। इसी क्रम में शहर में अभियान शुरू हुआ। शनिवार को पड़ताल में पांच बिजली चोर भी पकड़े मिले। विजिलेंस जेई कमलेश प्रजापति ने बताया कि यह अभियान अगले एक सप्ताह तक निरन्तर शहर में चलेगा। मार्निंग व नाइट रेड डालकर बिजली चोरों को पकड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।