उन्नाव में रद 10 प्रधान पदों पर 9 मई को चुनाव
उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद जिले की जिन 10 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद का चुनाव रद कर दिया गया था वहां 9 मई को मतदान होगा। इसके लिए 30 अप्रैल...
उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद
जिले की जिन 10 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद का चुनाव रद कर दिया गया था वहां 9 मई को मतदान होगा। इसके लिए 30 अप्रैल को नामांकन की शुरुआत होगी। पहले के प्रत्याशी, जिनके नामांकन वैध पाए गए थे उन्हें दोबारा पर्चा भरने की जरूरत नहीं है।
जिले की 1040 ग्राम पंचायातों में से 10 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के प्रत्याशियों की मौत के बाद चुना रद कर दिया गया। अब इन पंचायतों में प्रधान पद के लिए चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी की है। अब इन पंचायतों में 9 मई को मतदान कराया जाएगा। जिन ग्राम पंचायतों में चुनाव रद किया गया था, उसमें ब्लॉक सफीपुर के अटवा मोहाल ओसिया और सिकंदरपुर कर्ण की लखापुर शामिल है।
विकासखंड फतेहपुर चौरासी की ग्राम पंचायत अहमदाबाद माथर की प्रधान पद की प्रत्याशी पार्वती की चुनाव से एक दिन पहले 25 अप्रैल को हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई थी। इस दिन सफीपुर के फतेहपुर गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद रावत को भी मौत हो गई थी। फतेहपुर चौरासी की अहमदाबाद माथर, सफीपुर की फतेहपुर, बिछिया के बदलीखेड़ा, बड़ौरा, इछौली व जमुका, बीघापुर के सगवर व लालगंज 1, में भी प्रत्याशियों की मौत की वजह से प्रधान पद के लिए चुनाव नहीं हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।