मवेशी निकालते समय तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत
Unnao News - शनिवार को अचलगंज के भैसई गांव में तालाब से मवेशी निकालने के दौरान एक वृद्ध की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वृद्ध अपने पीछे पत्नी, दो विवाहित बेटियां और...
अचलगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के भैसई गांव स्थित तालाब से मवेशी निकालने के दौरान शनिवार वृद्ध के गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचलगंज थाना क्षेत्र के भैसई गांव ³निवासी दुर्गा प्रसाद की खेती अजबखेड़ा गांव में है। वहीं आम की बाग में रह कर दुधारू मवेशी व खेती बाड़ी की देखभाल करते थे। शनिवार को दवा लेने डॉक्टर के पास जाना था। इसी दरम्यान उनका मवेशी तालाब में नहाने चली गई। जिसको वह पानी से बाहर निकालने गया था। तभी अचानक पैर रपट जाने से गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। बच्चों ने आवाज लगाई तब लोग पहुंचकर उन्हें बाहर निकालते तब तक मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे बेथर चौकी दरोगा डीपी सिंह ने शव को पानी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वृद्ध पत्नी के अलावा दो विवाहित बेटी व एक बेटा अतुल मिश्र को अपने पीछे छोड़ गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।