कार की टक्कर से मोपेड सवार वृद्ध की मौत
Unnao News - उन्नाव में बांगरमऊ क्षेत्र के नानामऊ मार्ग पर एक कार की टक्कर से मोपेड सवार वृद्ध रामपाल की मौत हो गई। वह गांव के मेले में सामान बेचने जा रहे थे। दुर्घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन...

उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नानामऊ मार्ग स्थित पुलिया के पास सोमवार सुबह कार के टक्कर मारने से मोपेड सवार वृद्ध की मौत हो गई। मौत को लेकर परिजन बेहाल होते रहे। उधर, जानकारी पर पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के इस्माइलपुर आंबापारा गांव के रहने वाले वृद्ध रामपाल गांव के मेले में डायरी व कलेंडर आदि बेच कर भरण पोषण करते थे। सुबह वृद्ध रामपाल मोपेड से नानामऊ मार्ग स्थित लालूबाबा मेला में जा रहे थे। तभी नानामऊ पुलिया के पास कार के मोपेड में टक्कर मारने से वृद्ध जख्मी हो गया। घायल को सीएचसी बांगरमऊ पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इमर्जेंसी पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीस साल पहले पत्नी कमला की मौत हो चुकी है। वृद्ध रामपाल घर पर अविवाहित बेटी सीता व बेटे विनय के साथ रहते थे। वृद्ध का बेटा अजय बंगलौर में काम करता हैं। बेटे को पिता के मौत की खबर दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।