जहरीले कीड़े के काटने से बुजुर्ग की मौत
Unnao News - औरास के प्रतापखेड़ा गांव के एक वृद्ध हीरालाल को खेत में पानी लगाते समय जहरीले कीड़े ने काट लिया। इलाज के लिए ले जाते समय उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम किए ही अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना...
औरास, संवाददाता। थाना क्षेत्र के प्रतापखेड़ा गांव निवासी वृद्ध को गुरुवार शाम खेत में पानी लगाते समय जहरीले कीड़े ने काट लिया। इससे उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। औरास थाना क्षेत्र के प्रतापखेड़ा मजरा पुरथ्यावां गांव निवासी वृद्ध हीरालाल गुरुवार शाम को अपने खेत पर पानी लगाने गया था। यहां किसी जहरीले कीड़े ने उसे काट लिया। घर पहुंचने पर उसकी तबियत बिगड़ती देख परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दरम्यान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर घर पहुंचते ही घर में मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।