उन्नाव में उद्यम की संभावना तलाशने दुबई से आई टीम
उन्नाव में औद्योगिक गलियारे का निर्माण हो रहा है। दुबई की कंपनी एक्वाब्रिज ग्रुप ने सोमवार को स्थल का निरीक्षण किया। कंपनी ने मछली उत्पादन और अनुसंधान के लिए 50 एकड़ भूमि पर 250 से 500 करोड़ रुपये के...
उन्नाव, संवाददाता। सदर तहसील के सराय कटियान के पास बन रहे औद्योगिक गलियारे का सोमवार को दुबई की कंपनी के अधिकारी जायजा लेने पहुंचे और उद्यम की संभावनाएं तलाशी। इससे पहले पोलैंड की कंपनी ने उद्यम लगाने पर सहमति जताई है।
सदर तहसील के सराय कटियान गांव में 132 हेक्टेयर में औद्योगिक गलियारा बन रहा है, जहां विदेशी कंपनियों ने उद्यम लगाने की इच्छा जाहिर की है। इसी के तहत सोमवार को दोपहर दुबई की कंपनी एक्वाब्रिज ग्रुप द्वारा ग्रीनफील्ड एक्वा कल्चर प्रोजेक्ट की स्पेशलिस्टहिना और बायोलिस्ट प्रमोद ने भूमि का निरीक्षण किया। जमीन का जायजा लिया और बिजली, पानी, सड़क, ड्रेनेज आदि की जानकारी अधिकारियों से ली। अधिकारी ड्रेनेज सिस्टम से संतुष्ट नहीं कर सके।
इसके बाद कंपनी के लोगों ने पानी और मिट्टी का सैंपल भी लिया और मौके पर जाकर जमीन की लोकेशन देखी। उन्होंने बताया कि जगह का चयन होने के बाद 50 एकड़ जमीन पर 250 सौ से 500 करोड़ की लागत से कंपनी निर्माण किया जाएगा। मछली उत्पादन सीड प्रोडक्शन और रिसर्च का कार्य होगा। कंपनी फिलहाल प्रदेश मे जमीन देख रही है। बाराबंकी और उन्नाव में जमीन देखने के बाद मंगलवार को एक और जगह पर जमीन देखी जाएगी।
इसके बाद चीफ सेक्रेटरी के साथ मीटिंग होगी। तभी जगह का चयन कर निर्धारित जमीन पर उद्यम का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। बताते चलें कि इससे पहले भी पोलैंड की कंपनी कैनपैक यहां उद्यम लगाने पर सहमति जता चुकी है। जानकारों की माने तो उद्यम स्थापित होने के बाद यहां करीब दस से 15 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।