District Women s Hospital Achieves ENQUAS Certification with Conditions for Improvement जिला महिला अस्पताल को मिला एनक्वास सर्टिफिकेट, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsDistrict Women s Hospital Achieves ENQUAS Certification with Conditions for Improvement

जिला महिला अस्पताल को मिला एनक्वास सर्टिफिकेट

Unnao News - जिला महिला अस्पताल को मिला एनक्वास सर्टिफिकेटजिला महिला अस्पताल को मिला एनक्वास सर्टिफिकेटजिला महिला अस्पताल को मिला एनक्वास सर्टिफिकेटजिला महिला अस्प

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 2 April 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
जिला महिला अस्पताल को मिला एनक्वास सर्टिफिकेट

उन्नाव,संवाददाता। जिला महिला अस्पताल ने एनक्वास सर्टिफिकेट हासिल कर लिया है। हालांकि एनक्वास सर्टिफिकेट जारी करने के साथ अस्पताल की सुविधाओं को और बेहतर करने के निर्देश भी दिए गए हैं। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट एक मानक है, जो एक साल के लिए जारी किया जाता है। जिससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का पता चलता है। इसके लिए समय-समय पर एनक्वास टीम के सदस्य अस्पतालों की जांच करते हैं। इसमें खरा उतरने पर अस्पताल को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। दस फरवरी व 11 फरवरी को डॉ. संगीता सिंघल और डॉ. सुजय विष्णु की दो सदस्यीय एनक्वास टीम ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। इसदौरान उन्होंने मरीजों को मिलने वाले उपचार की गुणवत्ता, दवाओं का रखरखाव समेत अन्य व्यवस्थाओं की जांच की थी। जिसमें अधिकांश व्यवस्थाएं मानक अनुरुप मिली थी। कुछ व्यवस्थाओं मे खामी मिलने पर टीम ने अस्पताल प्रशासन को जल्द सुधार लाने के निर्देश दिए थे। दो दिवसीय निरीक्षण के बाद टीम के सदस्यों ने जांच रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी थी। जांच रिपोर्ट में जिला महिला अस्पताल में छह मानकों में पांच मानक ठीक पाए गए हैं, अस्पताल को की अधिकांश व्यवस्थाएं मानक अनुरुप मिलने की बात कही गई है। इसपर जिला महिला अस्पताल को एनक्वास सर्टिफिकेट जारी किया गया है। हालांकि अस्पताल को यह सर्टिफिकेट टीम के निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को जल्द ठीक करने की शर्त के साथ मिला है। सीएमएस डॉ. फौजिया अंजुम ने बताया कि टीम के निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाएं मानक अनुरूप मिली हैं। इसपर जिला महिला अस्पताल को एनक्वास सर्टिफिकेट जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।