पति समेत ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न का दर्ज कराया केस
Unnao News - फतेहपुर चौरासी में विवाह के बाद दिव्यांग युवती को उसके ससुरालीजन दहेज की मांग करके प्रताड़ित करने लगे। पिता ने ससुरालीजनों पर केस दर्ज कराया। युवती जून से मायके में रह रही है। ससुरालीजन धमकी दे रहे हैं...
फतेहपुर चौरासी। विवाह के बाद दिव्यांग युवती को उसके ससुरालीजन दहेज की मांग करके प्रताड़ित करने लगे। युवती के पिता ने ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के शकुराबाद गांव के रहने वाले सुशील कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक उसने अपनी बेटी खुशी जो जन्म से बोल और सुन नहीं पाती है। उसकी शादी लगभग नौ माह पहले जिला चित्रकूट थाना कर्वी के सोनारन पुरवा शिवरामपुर गांव निवासी राजेश सोनी के बेटे विनीत के साथ की थी। उसने बेटी के बोल व सुन न पाने की जानकारी भी दे दी गई थी। विनीत भी पैरों से विकलांग है। दोनों में कमी होने पर दोनों पक्षों ने राजी से शादी कर दी। शादी के कुछ समय बाद से लड़के पक्ष के पति विनीत, ससुर राजेश, ननद पूजा एवं विनीत के बहनोई सुनील, देवर अखिलेश ने बाइक व दो लाख रुपए की मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। किसी तरह जानकारी होने पर वह जब बेटी की ससुराल गया तो उसके साथ भी गाली गलौज तथा मारपीट की गई। किसी तरह वह बेटी को अपने साथ ले आया था। जून महीने से बेटी मायके शकुराबाद गांव में रह रही है। बेटी के ससुरालीजन धमकी देते हैं कि यदि लड़की को लेकर आए तो पिता पुत्री दोनों को मार देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।