Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsDelay in Construction of Five Drains Causes Flooding Issues in Unnao

नहीं मिली दूसरी किस्त, अधूरे पड़े नाले...फिर डूबेगा शहर

Unnao News - उन्नाव में बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या फिर से सामने आई है। शहर में बनने वाले पांच नालों का निर्माण अब तक 25 प्रतिशत पूरा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि बजट की कमी के कारण काम में देरी हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 19 Feb 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
नहीं मिली दूसरी किस्त, अधूरे पड़े नाले...फिर डूबेगा शहर

- पांच नालों के निर्माण में लेटलतीफी, तीन जगहो पर सिर्फ फीसदी कार्य, अफसर बजट न होने की बात कहकर झाड़ रहे पल्ला फ़ोटो स. 5 जलभराव से निजात के लिए बनने वाले इन्ही नालों का काम अब तक 25 फीसद हो पाया है पूरा,

उन्नाव, संवाददाता। शहर के मुख्य 18 मोहल्ले इस बार भी बारिश के मौसम में जलभराव का सितम झेलेंगे। क्योंकि, शहर में बनने वाले पांच नालों में किसी का काम अब तक 100 फीसदी पूरा नहीं हो पाया है। अधिकारी बजट का अभाव बता रहे हैं। वह कहते हैं कि पहली किस्त के रूप में जो धनराशि जारी हुई, उसका उपयोग कर 25 फीसदी निर्माण पूरा कर लिया गया है।

असल में, शहर के सिंगरोसी, मोती नगर, अनवार नगर, पीतांबर नगर में हर साल जलभराव की समस्या खड़ी होती है। इन वार्डों से जुड़ी करीब एक लाख की आबादी को जून , जुलाई, अगस्त के महीने में कीचड़ से सनी सड़क के बीच जीवन यापन करना पड़ता है। यह समस्या कई दशक पुरानी है। इसी के निराकरण के लिए नगर पालिका ने पिछले वर्ष नाला निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन में भेजा था। इसकी स्वीकृति मिली और पहली किस्त के रूप में पांचों नालों के लिए तकरीबन 30 लाख रुपये का बजट जारी किया गया। शासन से किस्त मिलने के बाद नगर परिषद ने टेंडर कराकर पांचों नालों का निर्माण शुरू करा दिया। चार महीने के अंतराल में तीन नालों का सिर्फ 25 और दो नालों का 15 फीसदी निर्माण कार्य हुआ है। यह प्रगति देखकर जानकर मानते हैं कि इस बारिश भी परेशानियों का सैलाब आएगा। निकासी के लिए नालियों को तोड़कर बनाये जा रहे नाले का अधूरा काम राहगीरों में दिक्कतें बढ़ाएगा।

पीतांबर नगर में विरोध कर रोका काम

पीतांबर नगर में करीब 200 मीटर नाला बनाया जा रहा है। इसका 60 मीटर काम पूरा भी हो गया है। मोहल्ले के लोगों ने इस नाला निर्माण का विरोध शुरू कर काम बंद करा दिया। उनकी मांग है कि ऊंचाई और लेवल का ध्यान रखा जाना चाहिए। राहगीर परेशान न हों, इस बाबत भी कार्यदाई संस्था को कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए। ईओ कहते हैं कि मोहल्ले के लोग नाली तोड़कर नए नाला बनाने का विरोध कर रहे हैं, जो गलत है। मानकों का ध्यान रखकर काम कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें