Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावDead body of a woman found in a well in Unnao fear of murder

उन्नाव में कुएं में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

उन्नाव | संवाददाता बारा सगवर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव स्थित मंदिर के कुएं में सोमवार सुबह युवती का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 18 May 2021 03:55 AM
share Share

उन्नाव | संवाददाता

बारा सगवर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव स्थित मंदिर के कुएं में सोमवार सुबह युवती का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव बाहर निकलवा कर पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवती चार दिन से लापता थी। ग्रामीण कुएं में फेंक हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजनों ने किसी पर आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया और न ही तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत होने की पुष्टि हुई है।

नानमऊ निवासी अशोक विश्वकर्मा की बेटी शिवानी (21) 13 मई को घर से लापता हो गई थी। परिजनों के खोजबीन के बाद जब वह नही मिली तो मां रन्नो देवी ने रविवार को पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। सोमवार सुबह लगभग नौ बजे के जगतपुर गांव स्थित मंदिर में रह रहे स्वामी दयालु व उनके बेटे पिंटू ने कुएं में युवती का शव पड़ा देखा तो होश उड़ गए। खबर मिलने पर घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बारासगवर थाना पुलिस ने कुएं में पड़े शव को बाहर निकलवाया और ग्रामीणों से पहचान करवाई गई।

ग्रामीणों ने शव की पहचान शिवानी के रूप में की। शिवानी पांच बहनों में चौथे नंबर की थी। युवती के पिता की बक्सर में बक्सा बनाने की दुकान चलाते हैं। सीओ बीघापुर कृपा शंकर कनौजिया ने बताया कि युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें