Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsDaylight Theft at Government Seed Store Foiled by Police in Safipur

बीज भंडार में ताला तोड़ते चोर को पकड़ा

Unnao News - सफीपुर के मुख्यमार्ग पर स्थित राजकीय बीज भंडार में दिन दहाड़े ताला तोड़कर चोरी करते हुए एक युवक को पुलिस ने पकड़ा। दूसरा युवक भाग निकला। बीज भंडार प्रभारी ने तहरीर दी। पुलिस कार्यवाही कर रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 11 Aug 2024 10:42 PM
share Share
Follow Us on

सफीपुर। कस्बे के मुख्यमार्ग पर स्थित राजकीय बीज भंडार का दिन दहाड़े ताला तोड़कर चोरी करते एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा। कस्बा के मुख्यमार्ग कोतवाली के सामने राजकीय बीज भंडार स्थित है। अवकाश होने के कारण रविवार को ताला बंद था। दोपहर को दो युवको ने दरवाजे के ताला तोड़ कर अंदर घुसे। अभी वह समान समेट ही रहे थे। तभी किसी की नजर पड़ गयी और उसने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कस्बा निवासी प्रमोद नामक युवक को पकड़ कर कोतवाली ले गयी जबकि उसका साथी भाग खड़ा हुआ।इंस्पेक्टर श्याम नारायण सिंह ने बताया बीज भंडार प्रभारी मुकेश कुमार ने तहरीर दी है कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें