सिलेंडर से गेस्ट हाउस में लगी आग, मची अफरा तफरी
Unnao News - शुक्लागंज, उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर फोरलेन स्थित शहनाई गेस्ट हाउस में
शुक्लागंज, उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर फोरलेन स्थित शहनाई गेस्ट हाउस में मंगलवार रात मांगलिक कार्यक्रम के दौरान लीकेज सिलेंडर में आग लग गई। जिससे टेंट के पर्दे धू धू कर जलने लगा। यह देख कार्यक्रम में मौजूद लोगों में अफ़रा तफरी मच गई। आनन फानन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन के सीओ और अग्निशमन अधिकारी मौके पर पहुंचे इससे पहले गेस्ट हाउस के स्टाफ ने सीज फायर से आग पर काबू पाया।
राजधानी मार्ग आजाद नगर के सामने स्थित शहनाई गेस्ट हाउस में मंगलवार रात करीब 9:30 बजे कमर्शियल लीकेज सिलेंडर से मिठाई को गर्म करने का काम किया जा रहा था। सिलेंडर लीकेज होने के कारण उसमें आग लग गई यह देख मौजूद गेस्ट हाउस स्टाफ में हड़कंप मच गया और सभी शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागे कुछ ही देर में आग की लपटे गेस्ट हाउस के पर्दों पर जा पहुंची और पर्दे धू-धू कर जलने लगे। आग को देख मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी गंगा घाट कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना पर कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान गेस्ट हाउस के स्टाफ ने सीज फायर से आग बुझाने का प्रयास किया इसके साथ ही गेस्ट हाउस के बगल में रहने वाले मनोज यादव के घर की छत से आग पर पानी डाला गया आग की सूचना पर अग्निशमन के सीओ अनूप कुमार और अग्निशमन अधिकारी शिवराम यादव मौके पर पहुंचे उनके पहुंचने से पहले ही गेस्ट हाउस कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया वही आग बुझाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली इस दौरान सीओ अनूप कुमार ने बताया कि गेस्ट हाउस में लीकेज सिलेंडर से आग लगी थी किसी भी प्रकार से कोई हताहत नहीं हुआ है। गेस्ट हाउस के पर्दे जले हैं । स्थितियां सामान्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।