युवक को धमकाकर 98544 की साइबर ठगी
Unnao News - उन्नाव में एक युवक को खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर साइबर ठगों ने 98,544 रुपये की ठगी की। ठगी का एहसास होते ही युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठगों ने युवक...
उन्नाव, संवाददाता। खुद को सीबीआई का अधिकारी बता साइबर ठगों ने एक युवक को डरा धमकाकर आनलाइन 98 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगी का एहसास होने पर युवक ने सदर कोतवाली व साइबर क्राइम थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के दरियाईखेड़ा गांव निवासी चौधरी नयन ने तीन दिन पहले पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि दो अप्रैल 2024 की सुबह एक नंबर से उनके मोबाइल पर काल आई। खुद को सीबीआई का अधिकारी बता कहा कि आपका एक पार्सल मुंबई से संघाई जा रहा है। जिसमें कुछ संदिग्ध वस्तुएं हैं। पीड़ित नयन के अनुसार उसे डरा कर उसके बैंक खाते से 98544 रुपये आनलाइन ले लिए। खाते से रुपये कटते ही उसे साइबर ठगी का एहसास हुआ। बताया कि घटना वाले दिन ही उन्होंने गृह मंत्रालय भारत सरकार को रजिस्टर्ड प्रार्थना पत्र देने के साथ ही साइबर क्राइम थाना में भी शिकायती पत्र दिया। सदर कोतवाल प्रमोद मिश्र ने बताया कि अप्रैल माह में नयन से ठगी हुई थी। उन्होंने तीन दिन पहले शिकायती पत्र देकर केस दर्ज कराने की मांग उठाई है। जिस पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।