Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsCrackdown on Unauthorized Parking 56 Vehicles Challaned in Unnao

सड़क किनारे खड़े 56 वाहनों का कटा चालान

Unnao News - उन्नाव में सड़क किनारे अनधिकृत रूप से खड़े 56 वाहनों के चालान काटे गए हैं। एआरटीओ प्रवर्तन ने अभियान चलाकर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर अवैध पार्किंग से हादसों का खतरा बढ़ता जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 24 Feb 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
सड़क किनारे खड़े 56 वाहनों का कटा चालान

उन्नाव, संवाददाता। सड़क किनारे अनाधिकृत ढंग से खड़े 56 वाहनों के चालान काटे गए। इन पर एआरटीओ प्रवर्तन अरविंद सिंह और प्रतिभा गौतम ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। करीब दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर ढाबा, पेट्रोल पंप और अन्य खाली स्थान पर अवैध ढंग से पार्किंग की समस्या लगातार बनी हुई है। इससे आए दिन हादसों का सिलसिला बना रहता है। लगातार दिशा-निर्देश और चेतावनी के बाद भी वाहन चालक सुधरने को तैयार नहीं हैं। इस पर सख्ती दिखाते हुए विभाग के अफसरों ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। एआरटीओ प्रवर्तन प्रतिभा गौतम ने बताया कि अभियान अभी रुकेगा नहीं। इसे लगातार जारी रखा जाएगा। पेट्रोल पंप और ढाबा वालों को नोटिस दी जाएगी कि वह अपने प्रतिष्ठान के सामने अनाधिकृत ढंग से वाहनों को खड़ा न होने दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें