Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावCorruption in Unnao Head Constable Caught Accepting Bribe for Wood Cutting

एसपी ने रिश्वत लेने वाले मुख्य आरक्षी को निलंबित कर जांच बैठाई

उन्नाव में, सफीपुर कोतवाली के हेड कांस्टेबल वीरेंद्र यादव को लकड़ी कटान के लिए 5000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। शिकायत के आधार पर भ्रष्टाचार निवारण इकाई ने कार्रवाई की और उन्हें निलंबित कर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 14 Sep 2024 12:25 AM
share Share

उन्नाव, संवाददाता। लकड़ी कटान के लिए पांच हजार रूपये रिश्वत लेते पकड़े गए सफीपुर कोतवाली के हेड कांस्टेबल (चालक) को एसपी ने निलंबित करते हुए विभागीय जांच कराने के निर्देश दिए है। बतातें चलें कि सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मरौंदा मझवारा गांव निवासी सोनू रावत पुत्र हीरालाल लकड़ी कटवाने का ठेका लेता है। बुधवार को सोनू की शिकायत पर भ्रष्टाचार निवारण इकाई ने सफीपुर कोतवाली से दो सौ मीटर दूर तिवारी मिष्ठान भंडार के पास कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल (चालक) वीरेंद्र यादव को पांच हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया था। टीम प्रभारी इंस्पेक्टर अरुणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वीरेंद्र की शिकायत की गई थी। उसी पर जांच दौरान ट्रैप टीम गठित की गई थी। शिकायत कर्ता की तहरीर पर वीरेन्द्र सिंह यादव को गिरफ्तार कर माखी थाने में केस दर्ज कर उसे गुरुवार को लखनऊ की विशेष कोर्ट में पेश किया गया और जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। शुक्रवार एसपी दीपक भूकर ने चार्ज लेने के साथ ही रिश्वत लेने वाले हेड कांस्टेबल को निलंबित कर उसके विरुद्ध विभागीय जांच बैठा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें