उन्नाव में फिर फूटा कोरोना बम, छह नए मरीज
Corona bomb explodes again in Unnao, six new patients
जिले में शुक्रवार को कोरोना बम फूटा। एक साथ कोरोना के छह नए संक्रमित मिलने से से हड़कंप मच गया। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। कोरोना की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य टीम ने सभी को बिछिया स्थित एलवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
शुक्लागंज के चंपापुरवा निवासी युवक में तीन दिन पहले कोरोना की पुष्टि हुई थी। प्रशासन ने युवक की पत्नी समेत दस लोगों को आइसोलेट कर सैंपल जांच को भेजे थे। इसमें संक्रमित युवक की पत्नी व मकान मालिक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसी तरह सिकंदरपुर कर्ण के छोटी रावल निवासी प्रवासी श्रमिक की पत्नी व उसका 14 वर्षीय बेटा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। प्रवासी श्रमिक महाराष्ट्र में मजदूरी करता था। 31 मई को वह महाराष्ट्र से घर लौटा था। तेज बुखार आने पर उसे आइसोलेट कराया गया था। श्रमिक में कोरोना की पुष्टि के बाद उसकी पत्नी, बच्चे व माता पिता समेत 14 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।
गंजमुरादाबाद के माखनखेड़ा निवासी प्रवासी श्रमिक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। असोहा के कालूखेड़ा निवासी रोडवेज कंडक्टर में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। वह चेकिंग दल में तैनात हैं। गुरुवार को आंख में परेशानी होने पर वह लखनऊ के एक अस्पताल गए थे। जांच में उन्हें पॉजिटिव पाया गया। सीएमओ डॉ. कैप्टन आशुतोष ने बताया कि सभी को भर्ती करा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।