उन्नाव में कोरोना का कहर, एक दिन में 26 संक्रमित
उन्नाव। हिन्दुस्तान संवाद जिले में कोरोना का कहर जारी है। गुरुवार को 26 लोगों को संक्रमित पाया गया। इसमें हिलौली के बछौरा में सबसे अधिक 14 की...
उन्नाव। हिन्दुस्तान संवाद
जिले में कोरोना का कहर जारी है। गुरुवार को 26 लोगों को संक्रमित पाया गया। इसमें हिलौली के बछौरा में सबसे अधिक 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पुरवा में एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित मिले। सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीएमओ डॉ. आशुतोष ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच पर जोर दिया जा रहा है। जांच रिपोर्ट में हिलौली के बछौरा गांव के 14 लोग संक्रमित मिले। तीन दिन पहले इस गांव में पॉजिटिव मिले वृद्ध की कांटेक्ट ट्रेसिंग में 70 लोगों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे। उधर, पुरवा के चमियानी में एक ही परिवार के चार लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
सीएचसी प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को संक्रमित मिले वृद्ध की बहू कुछ दिन पूर्व चंडीगढ़ से लौटी थी। उसके जरिए संक्रमण फैला। इसके अलावा हसनगंज में एक, औरास में एक, बिछिया में एक, शहर उन्नाव में दो और शुक्लागंज में एक युवक को कोरोना से संक्रमित पाया गया। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 4700 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। 4453 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।