Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावCook 39 s son rains bricks on the prince and the quarantine

रसोइया के बेटे ने प्रधानपति और क्वारंटीन लोगों पर बरसाएं ईंटें

असोहा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुंभारी खुर्द में गैर प्रांतों से आए दस लोगों को पंचायत भवन में क्वांरटीन सेंटर में रखा गया था। शनिवार की सुबह बीडीओ धर्मेंद्र सिंह निरीक्षण करने पहुंचे। तब वहां सभी दस...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 11 April 2020 10:41 PM
share Share

असोहा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुंभारी खुर्द में गैर प्रांतों से आए दस लोगों को पंचायत भवन में क्वांरटीन सेंटर में रखा गया था। शनिवार की सुबह बीडीओ धर्मेंद्र सिंह निरीक्षण करने पहुंचे। तब वहां सभी दस लोग मौके पर मिले। प्रधानपति शोभा रावत ने बीडीओ से यहां तैनात रसोइया के खाना न बनाने की बात कही। इसी बीच रसोइया अपने बेटे के साथ पहुंची और लड़ने लगी। बातचीत इतनी बढ़ी कि उसके बेटे ने प्रधानपति शोभा व क्वांरटीन सेंटर पर रुके लोगों पर ईंटें दे मारी। गनीमत रही कि ईंट किसी को नहीं लगी। बीडीओ ने पूरे मामले की जानकारी पुरवा पुलिस को दी। मौके पर पीआरवी और हल्का इंचार्ज अमर सिंह पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें