रसोइया के बेटे ने प्रधानपति और क्वारंटीन लोगों पर बरसाएं ईंटें
Unnao News - असोहा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुंभारी खुर्द में गैर प्रांतों से आए दस लोगों को पंचायत भवन में क्वांरटीन सेंटर में रखा गया था। शनिवार की सुबह बीडीओ धर्मेंद्र सिंह निरीक्षण करने पहुंचे। तब वहां सभी दस...
असोहा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुंभारी खुर्द में गैर प्रांतों से आए दस लोगों को पंचायत भवन में क्वांरटीन सेंटर में रखा गया था। शनिवार की सुबह बीडीओ धर्मेंद्र सिंह निरीक्षण करने पहुंचे। तब वहां सभी दस लोग मौके पर मिले। प्रधानपति शोभा रावत ने बीडीओ से यहां तैनात रसोइया के खाना न बनाने की बात कही। इसी बीच रसोइया अपने बेटे के साथ पहुंची और लड़ने लगी। बातचीत इतनी बढ़ी कि उसके बेटे ने प्रधानपति शोभा व क्वांरटीन सेंटर पर रुके लोगों पर ईंटें दे मारी। गनीमत रही कि ईंट किसी को नहीं लगी। बीडीओ ने पूरे मामले की जानकारी पुरवा पुलिस को दी। मौके पर पीआरवी और हल्का इंचार्ज अमर सिंह पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।