Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsContainer Accident Disrupts Electricity Supply in Safipur Transformer Damaged
कंटेनर टकराने से गिरे विद्युत पोल, आपूर्ति बाधित
Unnao News - सफ़ीपुर के मियागंज मार्ग पर एक अनियंत्रित कंटेनर ने डंपर को बचाने के प्रयास में पेड़ से टकरा गया। इस टक्कर से विद्युत पोल पर रखा ट्रांसफार्मर गिर गया, जिसके कारण आस-पास के घरों में दो घंटे से अधिक समय...
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 18 Jan 2025 10:17 PM
सफ़ीपुर। कस्बे में मियागंज मार्ग पर मवेशी बाजार के पास खड़े डंपर को बचाने में कंटेनर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। टक्कर से पेड़ के पास स्थित विद्युत पोल पर रखा ट्रांसफार्मर पोल सहित नीचे आ गया। तारों के खिचाव के कारण दो पोल और गिर गए। जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। मियागंज मार्ग के आसापास घरों की सप्लाई दो घंटे से अधिक देर तक बाधित रही। विभागीय कर्मी काफी मशक्कत के बाद आपूर्ति शुरु करने में सफल रहे। जेई ने डंपर चालक के विरुद्ध पुलिस में तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।