बिजली कैंप में शिकायतों की झड़ी,...विधायक नाराज़- चेतावनी दी
Unnao News - बीघापुर में विधायक भगवंत नगर की उपस्थिति में, उपभोक्ताओं ने विद्युत समस्याओं जैसे गलत बिलिंग और कर्मियों की मनमानी के बारे में शिकायत की। विधायक ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। कैंसर पीड़ित की पत्नी...

बीघापुर, संवाददाता। बुधवार को विद्युत समस्याओं को लेकर भगवंत नगर विधायक की मौजूदगी में दो खंडों के एक्सईएन ने उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी। यहां गलत बिलिंग, सविंदा कर्मियों की मनमानी व शोषण लगा उपभोक्ताओं ने अपनी पीड़ा सुनाई। इन समस्याओं को सुनकर विधायक का पारा चढ़ गया, उन्होंने ऐसे कर्मियों को तत्काल हटाने व समस्या का निस्तारण कराने के आदेश दिए। असल मे भगवंतनगर विधानसभा में बिजली आपूर्ति दो खंड क्षेत्रो से होती है। पुरवा के अलावा गोकुल बाबा खंड क्षेत्र से यहां के छह बिजली घर जुड़े है। इन्ही से पूरे विधानसभा क्षेत्र में आपूर्ति की जा जाती है। यहां जल्ट बिलिंग, कर्मियों की मनमानी, विद्युत कटौती, नए कार्य मे खेल की शिकायतें विधायक आशुतोष को मिलती रही। हालांकि निस्तारण नहीं हो सका। बोते दिनों विद्युत व जनप्रतिनिधियों की सयुक्त बैठक में भी भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला ने विधानसभा वासियों की समस्याएं बताई थी। कहां था कि खंड कार्यालय न होने की वजह से बीघापुर या सम्बंधित विधानसभा मुख्यालय के स्टेशनों पर कोई भी सम्बंधित एक्सईन नहीं बैठते। इससे पीड़ित उपभोक्ता एसडीओ, जेई के चक्कर लगाते पर उनका काम नही होता। एक्सईन से मिलने के लिए उन्हें कई किलोमीटर चक्कर लगाकर जाना पड़ता है, ऐसे में उनकी समस्या खत्म नहीं होती। इसी के विद्युत एसई के निर्देश पर बुधवार को बीघापुर बिजली सब स्टेशन पर एक कैम्प लगाया गया। यहां विधायक की मौजूदगी में शिकायतें आनी शुरू हुई तो झड़ी लग गई। आठ शिकायत कर्ता ऐसे मिले, जिनके गलत रीडिंग चढ़ाकर बिल बना दिया गया। नगर पंचायत के सभासद अनिल बाजपेई व मोनू पटेल ने अपने-अपने वार्डों में अवशेष विद्युतीकरण करने के अलावा लंबी लाइनों में नए तार लगाए जाने का प्रार्थना पत्र दिया। बीघापुर के राहुल शुक्ला ने एक संविदा कर्मी पर उपभोक्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया तो विधायक नाराज हुए, साथ ही कर्मी को तत्काल हटाने के आदेश दिए। गलत तरीके से विद्युत चोरी में फ़साने की शिकायत भी कैंप में आम रही। इस दौरान एसडीओ राहुल अवस्थी, अवर अभियंता आशीष चौधरी, अंबिका प्रसाद, केके तिवारी, रजन्ना मिश्रा, मथुरा प्रसाद त्यागी, गुड्डू तिवारी,राजू रहे।
तीन महीने से दौड़ रही कैंसर ग्रस्त उपभोक्ता की पत्नी
बैजनाथ खेड़ा की शांति देवी ने अपना दुखड़ा बयां किया तो सभी की आंखे भर आईं। उन्होंने बताया कि पति गंगा चरण कैंसरग्रस्त हैं, उनके नाम पर बकाया बता एक लाख आठ हजार रुपए का बिल थमा दिया गया। लाइन काट दी गई। बिल संसोधन के लिए तीन महीने से चक्कर लगा रही हूं। का बिल देकर कनेक्शन काट लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।