जेसीबी से निर्माण ध्वस्त करने पर केस दर्ज
Unnao News - नवई के गांधी नगर नवाबगंज मोहल्ला के निवासी आनंद बाजपेई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी निर्माणाधीन भूमि को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया और...

नवई। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर नवाबगंज मोहल्ला निवासी आनंद बाजपेई ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि पीड़ित की आवासीय भूमि मोहल्ला मदारीखेड़ा वार्ड न 5 में भूमि संख्या 320 क आशिंक खाली भूमि के रूप में मौजूद है। पीड़ित पंद्रह दिन से कर्मचारियों की देखरेख में इस भूमि के कुछ भाग में नए मकान का निर्माण करवा रहा था। आरोप है कि 22 अप्रैल को कुछ अज्ञात व्यक्तियों से पीड़ित के निर्माण कार्य को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। वही हैंडपंप तोड़कर भवन सामग्री सीमेंट, 5 कुंतल सरिया सहित अन्य निर्माण सामग्री नष्ट कर दिए। पीड़ित के कर्मचारियों से मना करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।