Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsConstruction Flaws Emerge in Achalganj CC Road Residents Demand Investigation

सड़क निर्माण में गड़बड़ी का आरोप, उखड़ी गिट्टियों की फ़ोटो वायरल

Unnao News - सड़क निर्माण में गड़बड़ी का आरोप, उखड़ी गिट्टियों की फ़ोटो वायरल, सड़क निर्माण में गड़बड़ी का आरोप, उखड़ी गिट्टियों की फ़ोटो वायरल,

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 8 Dec 2024 01:06 AM
share Share
Follow Us on

अचलगंज, संवाददाता। नगर पंचायत अचलगंज में 17 लाख की लागत से बनी सीसी रोड निर्माण होने के कुछ महीने बाद ही उखड़ने लगी तो सवाल खड़े होने लगे। हड़हा बाजार सभासद प्रतिनिधि ने उखड़ी गिट्टियों को हटाते हुए शनिवार को इसकी फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए जांच की मांग उठाई। हालांकि ऐसे किसी मामले व फ़ोटो की पुष्टि आपका अपना अखबार हिंदुस्तान नहीं करता है। फ़ोटो वायरल होने के बाद नाराज सभासद व कई नागरिकों ने गुणवत्ता व भ्रष्टाचार का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। अचलगंज नगर पंचायत के हड़हा में पंचायत भवन से कन्या विद्यालय के बीच 17 लाख की लागत से निर्मित 160 मीटर सीसी सड़क का निर्माण कुछ महीने पहले पूरा हुआ था। सभासदो का आरोप है, अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ कि वह उखड़ने लगी। जिससे वार्ड के नागरिकों में आक्रोश पनप रहा है। अचलगंज नगर पंचायत के हड़हा बाजार वार्ड के सभासद प्रतिनिधि ने उखड़ी सड़क की गिट्टियां दिखाते हुए इसकी फ़ोटो वायरल कर दी। इसके बाद आरोपो की झड़ी लगनी शुरू हो गई। सभासदों ने भी सवाल पर सवाल करते हुए शिकायत चेयरमैन व ईओ से की। अचलगंज नगर पंचायत की सभासद अनीता निगम का आरोप है, कि सीसी रोड बनाने में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया। जिससे अभी से वह उखड़ने लगी है। अवंती बाई वार्ड सभासद प्रिंस चौरासिया का कहना है, कि इसकी शिकायत चेयरमैन से भी की है। उन्होंने जांच का आश्वासन दिया है और यदि कोई कार्रवाई नहीं होती है तो सोमवार को डीएम से मिल कर नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराने के लिए ज्ञापन भी सौपेंगे।

अभी यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। शिकायत के आधार पर जांच कर रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई करेंगे।

विकास कुमार सिंह, एडीएम, नगर निकाय प्रभारी

सड़क निर्माण व ढलाई में कोई लापरवाही नही हुई। मानकों का विशेष ध्यान रखा गया। हालांकि सड़क निर्माण के बाद आवागमन नहीं रुका तक यह सड़क उखड़ गई। अभी कोई भुगतान नहीं किया गया है।

लक्ष्मी वर्मा, अध्यक्ष, नगर पंचायत अचलगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें