नाग पंचमी आज, पालिका ने शिवालयों में करायी सफाई
Unnao News - शुक्लागंज में नाग पंचमी के अवसर पर मंदिरों और घाटों में स्वच्छता अभियान किया गया। पालिकाध्यक्ष और ईओ ने निर्देश देकर चूने से छिड़काव कराया और गंदगी हटाई। गंगा स्नान के घाटों पर भी सफाई की गई।
शुक्लागंज, उन्नाव। सावन मास और नागपंचमी को देखते हुये बुधवार को पालिकाध्यक्ष और ईओ के निर्देश पर नगर के शिवालयों में साफ सफाई कराई गई। इसके साथ ही चूने का छिड़काव भी कराया गया। वहीं गंगा स्नान को लेकर घाटों पर भी साफ सफाई हुई।
पालिकाध्यक्ष कौमुदी पांडेय एवं ईओ मुकेश मिश्रा ने शुक्रवार को पड़ने वालें नाग पंचमी पर्व को देखते हुए मंदिरों के आस-पास साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। गुरूवार को एसवीएम प्रभारी के निर्देश पर पालिका कर्मियों ने राजमार्ग श्रीदुर्गा मंदिर, बालूघाट आनंदेश्वर महादेव मंदिर, गायत्री शक्ति पीठ, भैरव धाम, ऋषीआश्रम प्राचीन शिव व हनुमान मंदिर, अशोक वाटिका हनुमान मंदिर, सीताराम धर्मशाला शिव मंदिर समेत अन्य जगहों पर स्थापति शिवालय व मंदिरों के आस-पास फैली गंदगी हटाकर चूने से छिड़काव किया गया। वहीं गंगा स्नान को देखते हुए घाटों पर भी सफाई अभियाच चलाकर साफ किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।