छठ पूजा को लेकर एसपी और एसडीएम ने घाटों का किया निरीक्षण
Unnao News - छठ पूजा की तैयारी में एसपी और एसडीएम ने मिश्रा कॉलोनी के घाटों का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और घाटों की साफ-सफाई का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि छठ पूजा के दिन भीड़ अधिक रहती...
शुक्लागंज, संवाददाता। छठ पूजा का आगाज हो चुका है, सुरक्षा व्यवस्था और छठ पूजा की तैयारी के लिये सोमवार शाम एसपी और एसडीएम मातहतों के साथ मिश्रा कॉलोनी के घाटों पर पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। वहीं एसडीएम ने पालिका प्रशासन को घाटों की साफ सफाई व प्रशासनिक कैंप और व्यवस्थाओं को पूरा करने को कहा।
सोमवार शाम एसपी दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह, एसडीएम क्षितिज द्विवेदी, सीओ सिटी सोनम सिंह, तहसीलदार अविनाश कुमार व पालिका कर्मियों के साथ मिश्रा कॉलोनी गंगातट पहुंचे। जहां घाटों की व्यवस्था देखी। एसपी ने कहा कि छठ पूजा के दिन भीड़ अधिक रहती है, इसलिये जगह-जगह पुलिस तैनात की जायेगी। भीड़ में वाहन न आये, इसके लिये चौपहिया वाहन दूर खड़े किये जायेंगे। वहीं एसडीएम ने पालिका को निर्देश दिया है कि घाटों की साफ सफाई और समतलीकरण का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाये। घाटों पर प्रकाश व्यवस्था के लिये लाइटें पर्याप्त लगवाई जाये, जिससे पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। अधिकारियों ने बताया कि हर साल की तरह प्रशासनिक कैंप लगेंगे। जहां लोगों की हर संभव मदद की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।